सरायकेला: जिले के उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने सोमवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत का दौरा कर वहां मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया. पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाब गहरीकरण, डोभा निर्माण कराया जा रहा है.
पंचायत में दिकूराम हो की जमीन पर तालाब गहरीकरण, बांधडीह गांव में फूलचंद महतो के जमीन पर डोभा निर्माण, झापड़ुगोड़ा गांव में कन्हाई महतो के खेत से कालीपद के बाड़ी तक गाद निकासी और डीघी गांव में बुधुराम टुडू की जमीन पर डोभा निर्माण कराया जा रहा है. डीडीसी ने सभी गांवों का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंनें पाया कि दिकूराम हो की जमीन पर चल रहे तालाब गहरीकरण का कार्य गड्ढे में पानी भर जाने के कारण तत्काल स्थगित रखा गया है.