झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत प्रतिनिधियों ने 5 सालों से नहीं दिया चुनावी खर्चे का हिसाब, DC ने आखिरी बार दिया नोटिस - झारखंड की त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 की खबरें

सरायकेला में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधी और अभ्यर्थियों ने चुनाव के 5 वर्षों में भी चुनावी खर्चे का हिसाब नहीं दिया है. इसे लेकर उपायुक्त सभी अभ्यर्थियों को अंतिम नोटिस जारी की है.

पंचायत प्रतिनिधियों ने 5 सालों से नहीं दिया चुनावी खर्चे का हिसाब
dc-sent-final-notice-to-panchayat-representatives-in-seraikela

By

Published : Oct 13, 2020, 1:36 PM IST

सरायकेला:जिले में अपने-अपने पंचायतों का हिसाब-किताब देख रहे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और अभ्यर्थियों ने चुनाव के 5 वर्षों में भी चुनावी खर्चे का हिसाब नहीं दिया है. इसे लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इकबाल आलम अंसारी ने वैसे सभी अभ्यर्थियों को तीसरी और अंतिम नोटिस जारी की है.

तामिला प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश

इस संबंध में डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर अंतिम नोटिस का तामिला कराने को कहा है. इसके तहत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 का व्यय-लेखा 26 अक्टूबर तक अंतिम रूप से तामिला प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं. इस संबंध में जारी किए गए अंतिम नोटिस के अनुसार, जिले भर में कुल 837 पंचायत प्रतिनिधि अभ्यर्थियों ने अभी तक व्यय लेखा विवरण जमा नहीं किया है, जिसमें पंचायत समिति सदस्य पद के अभ्यर्थियों की संख्या 118, मुखिया पद के अभ्यर्थियों की संख्या 154 और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों की संख्या 565 है और सभी को नोटिस जारी की गई है.

ये भी पढ़ें-इनामी नक्सली बोयदा पाहन ने तीन साथियों के साथ किया सरेंडर, जानिए ड्रेस और हाथ में लगे ड्रिप के क्या हैं मायने

उपायुक्त ने इस संबंध में कहा है कि निर्धारित किए गए डेडलाइन के तहत तामिला प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध होने की स्थिति में वैसे सभी संबंधित अभ्यर्थियों को आगामी चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details