सरायकेला: उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समाहरणालय स्थित सभागार में आपूर्ति शाखा से संबंधित समीक्षा बैठक की, जहां बैठक में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई.
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लंबित आवेदनों के सुपात्रता की जांच प्रक्रिया शत-प्रतिशत नहीं हो पाया है, जिसके बाद उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदनों के सुपात्रता की जांच पूर्ण कर लेना सुनिश्चित करेंगे ताकि योग्य लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जा सके. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को आदित्यपुर नगर निगम एवं राजनगर प्रखंड और अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को चांडिल एवं नीमड़ीह प्रखंड में आवेदनों की जांच कार्य को पूर्ण करने के लिए संबंधित प्रखंड में समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.
ऑफलाइन ई-पोस मशीन
उपायुक्त ने सभी ऑफलाइन ई-पोस मशीनों को ऑनलाइन में परिवर्तित करने का आदेश दिया. जिले में कार्यरत पोस तकनीशियन पंकज कुमार महतो और दिलीप कुमार हांसदा के साथ स्वयं स्थल का निरीक्षण कर अनुशंसा सहित प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा. समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने आधार सीडिंग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आधार से लिंक शत-प्रतिशत अब तक नहीं हो पाया है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला और चांडिल को निर्देश दिया गया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ इसकी समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके.
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः DSP और ASP के लिए विदाई समारोह का आयोजन, भावुक हुए पुलिसकर्मी
निरीक्षण करने का दिया निर्देश
समीक्षा में पाया गया कि राजनगर प्रखंड का आपूर्ति संबंधित कार्य संतोषजनक नहीं है. इस संबंध में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी और प्रधान सहायक जिला आपूर्ति कार्यलय को राजनगर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय एवं राज्य खाद्य निगम गोदाम का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया.