सरायकेला: उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समहरणालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने सभी बैंकों की बारी-बारी से समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बैंक ऑफ इंडिया को छोड़ कर सभी बैंकों का प्रदर्शन निराशजनक पाया गया. जिस पर उपायुक्त ने प्राप्त आवेदन पर जांचोपरांत ज्यादा से ज्यादा आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया.
सरायकेलाः प्रधानमंत्री रोजगार योजना को लेकर समीक्षा बैठक, DC ने बैंक मैनेजर को दिए कई निर्देश
सरायकेला में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना को लेकर सभी बैंकों के मैनेजर साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों पर योजनाबद्ध तरीके से और आपसी सहमति के साथ कार्य करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें-बेरमो उपचुनावः दीपक प्रकाश ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- यह पहले CM हैं, जो हिंसा की बात करते हैं
रोजगार से जोड़ने में बैंकों की अहम भूमिका
उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने में बैंकों की अहम भूमिका है. सभी बैंक प्रबंधक संवेदनशीलता के साथ कार्य करें. उपायुक्त ने लंबित कार्यों पर योजनाबद्ध तरीके से और आपसी सहमति के साथ कार्य करने की बात कही. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर भी चर्चा की गई. इस दौरान किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए. बैठक में डीआईसी महाप्रबंधक, एलडीएम सरायकेला और संबंधित बैंकों के बैंक मैनेजर उपस्थित थे.