झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः DC ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाने का आदेश - सरायकेलामें पॉलिटेक्निक कॉलेज

शनिवार को सरायकेला उपायुक्त चांडिल पहुंचे, जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाने का आदेश दिया. उपायुक्त ने बताया कि सोमवार से यह कैंप अस्पताल अस्तित्व में आ जाएगा और यहां चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी. इसके लिए साफ-सफाई का काम शुरु करने का निर्देश दे दिया गया है.

Deputy Commissioner orders construction of 30 oxygen supported beds in Polytechnic College  in seraikela
उपायुक्त ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड निर्माण का दिया आदेश

By

Published : Apr 24, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:52 PM IST

सरायकेला:झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य महकमा हलकान है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सरायकेला में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिला में अभी कुल 174 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड मौजूद हैं. इनमें सरकारी अस्पतालों में 123 बेड, जबकि 51 बेड निजी अस्पतालो में हैं. सरकारी अस्पतालों के 90 फीसदी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड फुल है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के बेड पहले से ही फुल हैंं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पलामू सिविल सर्जन के निलंबन का आदेश, कोरोना संक्रमित की जानकारी के बाद किया शो-कॉज

इन सबको देखते हुए शनिवार को जिला के उपायुक्त चांडिल पहुंचे, जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड निर्माण का उन्होंने आदेश दिया है. उपायुक्त ने बताया कि सोमवार से यह कैंप अस्पताल अस्तित्व में आ जाएगा और यहां चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी. इसके लिए साफ-सफाई का काम शुरु करने का निर्देश दे दिया गया है. चांडिल अनुमंडल में एक भी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड नहीं होने के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों को पड़ोसी जिला जमशेदपुर का रुख करना पड़ रहा है. इस कैम्प अस्पताल के अस्तित्व में आने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी.

मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी

उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल यहां सिलेंडर से मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. अधिक परेशानी होने पर सदर अस्पताल या आदित्यपुर के अस्पतालों में मरीजों को रेफर किया जाएगा. जिला उपायुक्त ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीन लेने की अपील की. उन्होंने बताया वैक्सीन लेने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा नहीं के बराबर है. जो लोग वैक्सीन नहीं ले रहे, उनमें संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details