सरायकेला: जिले में उपायुक्त ने ग्राम-पंचायत शिमला में मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं तहत संचालित कार्यस्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने कार्य स्थल पर नियमित रूप से शारीरिक दूरी और फेस मास्क का अनुपालन करते हुए लोगों को कार्य करने का निर्देश दिया.
सरायकेला: मनरेगा कार्यों का डीसी ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - सरायकेला में मनरेगा कार्यों की जांच
सरायकेला में उपायुक्त ने खरसावां प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कार्य स्थल पर मेडिकल किट और पीने के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया.
और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कार्य स्थल पर मेडिकल किट और पीने के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या, जॉब कार्ड की उपलब्धता, कार्य की प्राक्कलित राशि, प्रवासी मजदूरों की डाटा इंट्री की जांच कराई और अन्य राज्यों से वापस आ रहे श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा मनरेगा योजना के तहत जॉबकार्ड से जोड़कर पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराने निर्देश दिया. इस निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां मुकेश मछुवा, एवं स्थानीय मुखिया उपस्थित रहे.