झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेंशन अदालत को लेकर DC ने की बैठक, अपडेटेड रिपोर्ट प्राप्त करने का दिया निर्देश - DC held meeting seraikela

सरायकेला में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में पेंशन अदालत से संबंधित बैठक की गई. बैठक में उपायुक्त ने लंबित मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए नियमानुसार निष्पादित करने का दिशा-निर्देश दिया है.

पेंशन अदालत को लेकर DC ने की बैठक
पेंशन अदालत को लेकर DC ने की बैठक

By

Published : Sep 24, 2020, 10:29 PM IST

सरायकेला: जिला समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में पेंशन अदालत से संबंधित बैठक की गई. उक्त बैठक में उपायुक्त की ओर से विभागवार पेंशन से सम्बंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने लंबित मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए नियमानुसार निष्पादित करने का दिशा-निर्देश दिया है.

अधिकारियों को दिया गया निर्देश

बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आगामी बैठक से पहले सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर मामलों को निष्पादित करें. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.



ये भी पढ़ें-कृषि बिल के विरोध में AAP ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति से की वापस लेने की मांग

जल्द वेतन कराएं उपलब्ध

जीआईएस, जीपीएफ, ग्रुप बीमा, छुट्टी वेतन सभी लंबित मामलों में उपायुक्त की ओर से भुगतान विवरणी उपलब्ध कराने के साथ जल्द वेतन उपलब्ध कराने पर नियमानुसार कार्य करने का दिशा निर्देश भी दिया गया है. साथ ही सभी संबंधित विभाग को अपडेटेड रिपोर्ट प्राप्त कराने का दिशा-निर्देश भी दिया गया है.

विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया

सरायकेला अंचल कार्यालय की ओर से लंबित मामलों पर सहयोग प्रदान करने के लिए कार्यालय अधीक्षक को आदेश दिया गया है. ताकि सभी मामलों का निष्पादन समय पर किया जा सके. उपायुक्त की ओर से सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि लंबित मामलों की रिपोर्ट सामान्य शाखा में उपलब्ध कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details