सरायकेला:जिले के खरसावां प्रखंड के निरीक्षण भवन सभागार में शहीद पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में चिंहित करने को लेकर उपायुक्त इकबाल आलम की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें विधायक दशरथ गगराई, वन विभाग के जिला वन विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री सीमेंट के प्रबंधक और प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे.
जिले का शहीद पार्क परंपरागत सांस्कृतिक धरोहर के रूप में है, उसकी मरम्मती और सौंदर्यीकरण का बेहद जरूरी है. इस सबंध में उपायुक्त ने बताया कि सर्वप्रथम पर्यटन विभाग से बैठक कर पर्यटन स्थल के रूप में इसे चिंहित किया जाएगा, ताकि पर्यटन विभाग से सौंदर्यीकरण और रखरखाव से संबंधित एक निश्चित उचित राशि मिले. उपायुक्त ने बैठक में शामिल सभी को समन्वय स्थापित कर पार्क को बेहतर बनाने का निर्देश दिया साथ ही शहीद पार्क का मरम्मती, रंगाई पुताई, खेल सामग्री का मरम्मती, शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण, झाड़ी की कटाई के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्य को बजट के रूप में आंकलन करने का निर्देश दिया.