झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खरसावां का शहीद पार्क पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित, उपायुक्त ने बैठक कर लिया निर्णय - सरायकेला में उपायुक्त ने विधायक के साथ बैठक की

सरायकेला के खरसावां प्रखंड में शहीद पार्क को बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें विधायक दशरथ गगराई के अलावा कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान पार्क की मरम्मती, सौंदर्यीकरण और रखरखाव को लेकर चर्चा की गई.

dc-held-meeting-regarding-beautification-of-shaheed-park-in-kharsawan
पार्क का निरीक्षण करते उपायुक्त

By

Published : Aug 30, 2020, 7:40 PM IST

सरायकेला:जिले के खरसावां प्रखंड के निरीक्षण भवन सभागार में शहीद पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में चिंहित करने को लेकर उपायुक्त इकबाल आलम की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें विधायक दशरथ गगराई, वन विभाग के जिला वन विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री सीमेंट के प्रबंधक और प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे.

जिले का शहीद पार्क परंपरागत सांस्कृतिक धरोहर के रूप में है, उसकी मरम्मती और सौंदर्यीकरण का बेहद जरूरी है. इस सबंध में उपायुक्त ने बताया कि सर्वप्रथम पर्यटन विभाग से बैठक कर पर्यटन स्थल के रूप में इसे चिंहित किया जाएगा, ताकि पर्यटन विभाग से सौंदर्यीकरण और रखरखाव से संबंधित एक निश्चित उचित राशि मिले. उपायुक्त ने बैठक में शामिल सभी को समन्वय स्थापित कर पार्क को बेहतर बनाने का निर्देश दिया साथ ही शहीद पार्क का मरम्मती, रंगाई पुताई, खेल सामग्री का मरम्मती, शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण, झाड़ी की कटाई के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्य को बजट के रूप में आंकलन करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढे़ं;- दाने-दाने को मोहताज हुए लॉकडाउन में फंसे नाट्य कलाकार


विधायक ने कहा कि शहीद पार्क का प्राचीन संस्कृति और सभ्यता में ऐतिहासिक महत्व है, जिसका नियमित देखरेख, रखरखाव करना अत्यंत ही आवश्यक है. इस संबंध में श्री सीमेंट को जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही तत्काल शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा सके, इस दौरान उपायुक्त ने हो-महासभा सोसाइटी को भी इसका संपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उपायुक्त और विधायक ने संयुक्त टीम के साथ संपूर्ण पार्क का निरीक्षण किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details