सरायकेला: जिले में अवैध खनन को लेकर प्रशासन विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में अवैध खनन को रोकने हेतु माइनिंग टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक की गई. उक्त अवसर पर उपायुक्त द्वारा जिले के सम्बंधित अधिकारीयों को कई दिशा निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने अवैध खनन को रोकने हेतु आवश्यक योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया.
अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया. वहीं पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा किया गया. इसमें कार्रवाई करते हुए छापामारी कर अवैध खनन को रोकने हेतु करवाई पर प्रसन्नता जाहिर की गयी.
कारखानो का करें औचक निरीक्षण