झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की सख्ती: कोरोना संबंधित दवाओं के स्टॉक और रेट करने होंगे दुकान के बाहर डिस्प्ले

कोरोना की रफ्तार को और कम करने के लिए सरायकेला जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही कोरोना के दवा की कोई कालाबाजारी न करे इसे देखते हुए उपायुक्त और अधिकारियों ने शहर के कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया.

seraikela
उपायुक्त ने दवा दुकानों को दिए दिशा निर्देश

By

Published : May 21, 2021, 12:17 PM IST

सरायकेला: जिला प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सक्रिय है. साथ ही जिले में संचालित हो रहे दवा दुकानों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है. जिले के उपायुक्त, एसपी समेत दूसरे पदाधिकारियों ने आदित्यपुर के दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवा दुकानों में बिक रहे कोरोना की दवाओं के कीमत की जानकारी ली साथ ही उपायुक्त ने सभी दुकानदारों को कोरोना की दवाओं के कीमतों की सूची दुकान पर लगाने का निर्देश दिया.

दवा दुकानों के निरीक्षण के बाद जानकारी देते डीसी

ये भी पढ़े-झारखंड में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की तैयारी, विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू

इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने श्याम मेडिकल, सैनी मेडिकल, न्यू सैनी मेडिकल, साईं मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया. राज्य के अलग- अलग जिलों से कोरोना की दवाओं की कालाबाजारी की सूचनाएं मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ है और सभी जिलाधिकारियों को दवाओं की कालाबाजारी रोकने हेतु निर्देश जारी किया है.

जिला प्रशासन की सख्ती से दुकानदारों में हड़कंप

उपायुक्त के नेतृत्व पर निरीक्षण करने पहुंची टीम को देख दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने टीम को देख अपने दुकान के शटर गिरा दिए, वहीं उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जांच के भी निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details