सरायकेला: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर दौरान झामुमो विधायक दशरथ गागराई पर बीजेपी नेता की पिटाई का आरोप लगा है. बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय महतो ने दशरथ गगरई पर प्रशांत महतो की गाड़ी को रूकवाकर पीटने का आरोप लगाया है. विजय ने आरोप लगाया कि इलाके में पैसा बांटा जा रहा है और जब उनके कार्यकर्ता रात में चौकसी कर रहे तब विधायक भड़क गए और पीटने लगे. पिटाई के दौरान प्रशांत महतो का मोबाइल टूट गया है.
ये भी पढ़ें:- साहिबगंज में हथियार के साथ चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल, बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद रेस हुआ प्रशासन
दशरथ गगरई ने आरोपों से किया इंकार: खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने मारपीट के आरोप को गलत बताया है. उन्होंने फोन पर बातचीत में बताया कि भाजपा नेता प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद रात में अपने प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ घूम रहे थे. इसी बीच अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों ने पैसा बांटने का आरोप लगाया और उनके साथ उलझ पड़े. विधायक ने कहा कि इस घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ भाजपाईयों का झगड़ा हुआ था.
अर्जुन मुंडा ने की कार्रवाई की मांग: इधर पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया कि खरसावां के विधायक गुंडागर्दी क्यों कर रहे हैं. उन्होंने डीजीपी और प्रशासन से पूरे मामले में तुरंत एक्शन लेने की मांग की.