सरायकेला: स्वर्णरेखा और खरकई नदी के तट पर बसे कोल्हान क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से राहत पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से एक योजना तैयार की जा रही है. इसके तहत नदी के तट से असंगी डोंगा घाट तक लगभग 5.4 किलोमीटर लंबा बांध बनाया जाएगा.
वीडियो में देखें पूरी खबर स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना में 8 बड़े नाले बनेंगे, जिन पर स्लाइड गेट लगाए जाएंगे. इस पर कुल 132 करोड़ रुपए की लागत आएगी. वहीं, स्वर्णरेखा नदी के बाईं छोर पर जमशेदपुर के मानगो पुल से होते हुए बालिगुमा तक 7.78 किलोमीटर तक बांध बनाया जाएगा. वहां भी मोटरेबल रोड बनेगी, जिस पर कुल 92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जबकि इस योजना में शहरी क्षेत्र के 4 बड़े नालों पर गेट का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड के सभी प्रखंड में रोजगार मेला का होगा आयोजन, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
इस महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तकनीकी सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस योजना का डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जिसे बनाकर केंद्रीय जल आयोग के पास भेजा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
इस योजना पर कुल 224 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह राशि केंद्र सरकार मुहैया कराएगी. इससे पहले फ्लड प्रोटेक्शन योजना को बनाकर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के पास भेजा गया. जिसे मंजूरी दे दी गई है.
इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद बाढ़ से राहत मिलने के साथ ही शहरी क्षेत्र की सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा.