सरायकेला: जिला पुलिस और साइबर सेल ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर साइबर ठगों की ओर से फर्जीवाड़ा रोकने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चला रही है. साइबर अपराधियों पर नकेल करने के उद्देश्य से जिला पुलिस सोशल मीडिया से लेकर पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैला रही है.
जिला पुलिस की ओर से संबंधित थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर जागरूकता पोस्टर लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से बताया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर अपराधियों की ओर से ठगी कर आम लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड किया जा सकता है. इस संबंध में सरायकेला एसपी ने बताया कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर ठगों की ओर से लोगों को फोन कर या मैसेज भेज खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीन देने का विश्वास दिला उनके गोपनीय दस्तावेज आधार कार्ड बैंक खाता विवरण प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड किया जा सकता है. कई स्थानों पर साइबर अपराधियों ने फर्जी पोर्टल बनाकर कोविड-19 वैक्सीन होम डिलीवरी का भी दावा किया है.