झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान कैंप से इंसास राइफल लेकर हो गया था फरार, पटना के दीघा से गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

आदित्यपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप से दो इंसास राइफल चोरी की गई. इस घटना को सीआरपीएफ जवान ने ही अंजाम दिया था. आदित्यपुर पुलिस ने आरोपी जवान रोहित कुमार को गिरफ्तार (Rohit arrested for stealing rifle) कर लिया है.

CRPF jawan Rohit arrested for stealing rifle
सीआरपीएफ जवान कैंप से इंसास राइफल लेकर हो गया था फरार

By

Published : Nov 17, 2022, 6:50 PM IST

सरायकेला:आदित्यपुर पुलिस ने सीआरपीएफ 157 बटालियन के ट्रांसफर जवान रोहित कुमार ने आर्म्स रूम से दो इंसास राइफल लेकर फरार हो गया था. यह घटना 9 नवंबर की है. राइफल चोरी होने के बाद सीआरपीएफ अधिकारी ने जवान रोहित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. गुरुवार को आदित्यपुर पुलिस ने पटना के दीघा से रोहित कुमार को गिरफ्तार (Rohit arrested for stealing rifle) किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दोनों इंसास राइफल भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड CRPF कैम्प से गायब 2 इंसास राइफल आरा से बरामद

पुलिस ने बताया कि रोहित के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना के दीघा में छापेमारी की और फिर गिरफ्तार किया. बता दें कि आदित्यपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में सीआरपीएफ 157 बटालियन कैंप है. इस कैंप से रोहित कुमार का ट्रांसफर हो गया. ट्रांसफर होने के बाद घटना को अंजाम दिया. रोहित का 22 जुलाई 2022 को 81 बटालियन छत्तीसगढ़ ट्रांसफर हो चुका था, जहां से छुट्टी लेकर यहां पहुंचा था.

जानकारी देते एसपी

एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जवान का कोई रिश्तेदार टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं, जिसके यहां आता जाता था. बटालियन 157 में रोहित की पोस्टिंग 2014 में हुई थी. इस संबंध में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर वनबारी लाल मीणा ने रोहित कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई की और रोहित कुमार के पैतृक गांव बिहार के भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव में छापेमारी की, जहां से दोनों इंसास राइफल और एक कार बरामद किया था. लेकिन रोहित भाग निकला था.

गिरफ्तार रोहित ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि आर्म्स रूम के खिड़की का शटर काटकर हथियार चोरी की. इसमें एक व्यक्ति मदद की थी. हालांकि, मदद करने वाले मोहित मुंडा के विरुद्ध कोई सबूत नहीं मिला, जिससे उसको छोड़ दिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रोहित से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details