सरायकेला: जिले में इन दिनों टुसू पर्व की धूम है. लोक परंपरा और संस्कृति की झलक लिए इस पर्व में स्थानीय लोगों की गहरी आस्था होती है. मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित होने वाले टुसू मेले में लोग दूरदराज क्षेत्र से आते हैं और मेले का लुत्फ उठाते हैं.
सीतारामपुर टुसू मेला विगत 40 सालों से भी अधिक समय से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है. बांधो दराह टुसू मेला समिति हर साल आयोजित होने वाले मेले में झारखंड की लोक संस्कृति की बखूबी झलक मिलती है. जहां आकर लोग परंपरा और संस्कृति से भी अवगत होते हैं. हर साल की तरह इस साल भी यहां भव्य टुसू मेले का आयोजन किया गया है. इस मौके पर यहां मुख्य अतिथि के रुप में जमशेदपुर के सांसदों विद्युत वरण महतो मुख्य रूप से मौजूद रहे. मेला की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित के साथ की. जिसके बाद मेले में ढोल नगाड़ों के बीच लोग जमकर झूमते गाते नजर आए.