सरायकेला: लोगों ने दिल खोलकर नए साल का स्वागत और अभिनंदन किया है. 1 जनवरी को सुबह से सरायकेला जिले के विभिन्न रमणीय और प्राकृतिक छटा समेटे कई पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. आकर्षक और हसीन वादियों के बीच लोगों ने नए वर्ष का जश्न मनाया.
सरायकेलाः साल के पहले दिन पिकनिक स्थलों पर उमड़ी लोगों की भीड़, मनाया जश्न
नए वर्ष के पहले दिन सरायकेला जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों जश्न में डूबे नजर आए.
लोगों ने किया नए साल का स्वागत
साल 2020 कोरोना महामारी के तौर पर याद किया गया, लेकिन साल 2021 लोग बेहतर तरीके से याद रखना चाहते हैं. इसी कारण 1 जनवरी को जिले के कई पिकनिक स्थलों पर लोग नए साल का स्वागत करते दिखे. परिवार, दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में लोग पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे. कोरोना के कारण लंबे समय तक सामूहिक कार्यक्रम से दूर रहे लोग 1 जनवरी को पिकनिक के बहाने एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटते नजर आए.
इसे भी पढ़ें-नए साल के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पहाड़ी मंदिर में पूजा, कोरोना से निजात के लिए भोलेनाथ से की प्रार्थना
नहीं दिखा लोगों में कोरोना का खौफ
साल के पहले दिन लोग जश्न में डूबे नजर आए. जिले के चांडिल डैम, गंजिया बराज, सीतारामपुर डैम, भीम खांदा समेत जायदा मंदिर के पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दी. लंबे अरसे के बाद ऐसी तस्वीरें देखने को मिली जहां लोगों में कोरोना का कोई खौफ नहीं देखने को मिल रहा.