झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, परिवार संग पहुंचे SP मोहम्मद अर्शी - सरायकेला के पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महानवमी के मौके पर रविवार शाम सरायकेला में बड़ी संख्या में भक्त मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों में पहुंचे. पूरे परिवार संग पहुंचे लोगों ने यहां मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन को देखते श्रद्धालु को मां दुर्गा के मंडप से दूर से ही दर्शन कराया गया. इस दौरान पंडालों में एसपी मो. अर्शी ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
crowd gathered to see Maa Durga in Seraikela

By

Published : Oct 26, 2020, 6:42 AM IST

सरायकेला: शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि पर सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. शहर के जय राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गोत्सव में श्रद्धालुओं सैलाब उमड़ा दिखा. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान एसपी मो.अर्शी ने पंडालों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

सामाजिक दूरी के नियमों का कराया पालन


महानवमी के मौके पर रविवार शाम परिवार संग लोग यहां बने पूजा पंडाल में दर्शन करने पहुंचे. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए किसी भी श्रद्धालु को मां दुर्गा के मंडप में प्रवेश नहीं दिया गया. करीब 30 फीट दूर से ही श्रद्धालुओं को दर्शन करना पड़ा. इस मौके पर जिला पुलिस और पूजा कमेटी के वॉलिंटियर्स मुस्तैद दिखे और लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराकर दुर्गा प्रतिमा का दर्शन कराया.

ये भी पढ़ें-गुमला: नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, 2 का शव बरामद, एक की तलाश जारी

सड़क पर वाहनों की लगी कतार

रविवार शाम पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई. मुख्य सड़क पर काफी देर तक जाम के हालात बने रहे. बाद में यातायात पुलिस के प्रयास से ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य कराया गया. सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने रविवार देर रात नगर निगम क्षेत्र में बने विभिन्न पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने संबंधित कई निर्देश दिए. एसपी के पंडालों के निरीक्षण के दौरान उनके परिवार के सदस्य भी झांकियों को देखने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details