लोहरदगाः जिले में पिछले 4 दिनों से आसमान से आफत बरसी है. जिसकी वजह से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है. जिसके कारण किसानों को समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करे. किसानों की गाढ़ी मेहनत पर जैसे पानी फिर गया हो. अब तक प्रशासन की ओर से भी कोई सुध ली नहीं गयी है. हालांकि प्रशासन ने राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है. खेतों में तैयार फसल तो बर्बाद हुए ही हैं, साथ ही जिन फसलों को अभी लगाया ही गया था, वो फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.
सब्जियों की खेती को सबसे ज्यादा नुकसानओलावृष्टि और बारिश की वजह से सबसे अधिक नुकसान सब्जियों की खेती को हुआ है. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है. बारिश और ओला के कारण टमाटर, मटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी, कद्दू, मिर्च, ईख, गेहूं आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. यह नुकसान लाखों में है. किसान जिन फसलों के भरोसे सालों भर अपने परिवार के भरण-पोषण की उम्मीद लगाए हुए थे, उन फसलों के नुकसान से किसानों की कमर टूट गई है. किसान इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि सरकार की ओर से तत्काल राहत को लेकर कोई कदम उठाया ही नहीं जाता. यदि सरकार उन्हें आर्थिक मदद करें तो इस मुसीबत से वे काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं.