सरायकेला: आदित्यपुर के मांझी टोला स्थित रैन बसेरा के पास जमीन कारोबार को लेकर हुए विवाद में बिट्टू पांडे नाम के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
सरायकेला: जमीन विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - सरायकेला का अपराध की खबरें
सरायकेला में जमीन कारोबार को लेकर हुए विवाद में बिट्टू पांडे नाम के एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
जानकारी के अनुसार, सालडीह निवासी बिट्टू पांडे बाइक से शेरे पंजाब की ओर से अपने घर जा रहा था. इसी बीच रैनबसेरा के पास दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को टीएमएच में भर्ती कराया. पुलिस सुत्रों के अनुसार, बिट्टू पांडे का कुख्यात बदमाश संतोष थापा गिरोह के मिट्ठू और आशीष गोराई ने गोली मारी है. बताया जाता है कि सरकारी जमीन खरीद-फरोख को लेकर बिट्टू पांडे और संतोष थापा के बीच आपसी अदावत थी. इसी को लेकर मंगलवार को घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
TAGGED:
crime news of Seraikela