सरायकेला:दक्षिण पूर्व रेलवे के गम्हरिया जंक्शन अंतर्गत बास्को नगर रेलवे फाटक के गेटमैन बरगे बागी को ट्रेन गुजरने के वक्त गेट बंद करना महंगा पड़ गया. फाटक नहीं खोलने से गुस्साए बाइकसवार अज्ञात बदमाशों ने बरगे बागी को गोली मार दी. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
गोली चलाकर फरार हुए अपराधी
जानकारी के अनुसार गेटमैन बरगे बागी सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बास्को नगर रेलवे फाटक पर शुक्रवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इतने में नशे में धुत अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गेट खोलने को कहा. गेटमैन के गेट नहीं खोलने पर बदमाशों ने सीधे केबिन में घुसकर गेटमैन बरगे बागी के पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए. गोली गेटमैन के पेट में लगी है जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.