झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गेटमैन को ट्रेन गुजरने के वक्त गेट बंद करना पड़ा महंगा, अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली - अस्पताल में चल रहा इलाज

सरायकेला के गम्हरिया जंक्शन अंतर्गत बास्को नगर रेलवे फाटक के गेटमैन बरगे बागी को ट्रेन गुजरने के वक्त गेट बंद करना काफी महंगा पड़ गया. गेट नहीं खोलने पर अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से रेलवे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.

criminals shot gateman, गेटमैन को मारी गोली
बास्को नगर स्थित रेलवे फाटक

By

Published : Jan 4, 2020, 5:13 PM IST

सरायकेला:दक्षिण पूर्व रेलवे के गम्हरिया जंक्शन अंतर्गत बास्को नगर रेलवे फाटक के गेटमैन बरगे बागी को ट्रेन गुजरने के वक्त गेट बंद करना महंगा पड़ गया. फाटक नहीं खोलने से गुस्साए बाइकसवार अज्ञात बदमाशों ने बरगे बागी को गोली मार दी. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

गोली चलाकर फरार हुए अपराधी
जानकारी के अनुसार गेटमैन बरगे बागी सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बास्को नगर रेलवे फाटक पर शुक्रवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इतने में नशे में धुत अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गेट खोलने को कहा. गेटमैन के गेट नहीं खोलने पर बदमाशों ने सीधे केबिन में घुसकर गेटमैन बरगे बागी के पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गए. गोली गेटमैन के पेट में लगी है जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बास्को नगर स्थित रेलवे फाटक

ये भी पढ़ें-RJD ने पेइंग वार्ड के बाहर गरीबों के बीच बांटा कंबल, कहा- रघुवर सरकार में होता था जेल मैनुअल का उल्लंघन

रेल कर्मचारियों में आक्रोश
घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगो तथा रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल उसे उठाकर जमशेदपुर स्थित खरंगाझार हॉस्पिटल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर सूचना मिलते ही आरआईटी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले के जांच में जुट गई हैइस घटना के बाद से रेलवे कर्मचारियों में घटना से भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि कुछ लोग जबरन गेट खुलवाने को लेकर रेलवे कर्मचारियों से बेवजह उलझ पड़ते हैं, इन्हीं कारणों से गेटमैन बारगे बागे के ऊपर अपराधियों ने गोली चलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details