सरायकेला: जिले के कपाली में अपराधियों की फायरिंग से दहशत फैल गया. गोलीबारी के बाद धमाके की आवाज भी सुनी गई. धमाका मोहम्मद सियाजुद्दीन नामक युवक के घर में हुआ था. घटना स्थल पर जब लोगों पहुंचे तो घर की छत टूटी हुई थी और नीचे गोली का खोखा पड़ा हुआ था. धमाका कैसे हुआ, घर की छत कैसे टूटी इसका पता अभी नहीं चला है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा.
ये भी पढे़ं- स्क्रैप कारोबारी पर बमबाजीः 6 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल समेत कई हथियार बरामद
घर में मिला खोखा जब्त
घटना के बाद घर में मिले खोखे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पड़ोसियों के अनुसार सियाजुद्दीन का परिवार शांतिप्रिय परिवार है और कभी किसी से लड़ाई- झगड़ा नहीं करते हैं. घटना के पीछे क्या कारण है यह जांच का विषय है. उधर मामले की जांच करने पहुंची कपाली ओपी पुलिस ने जांच के बाद ही कुछ निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही. फिलहाल घटना के बाद इलाके में दहशत देखा जा रहा है.
हमेशा होती है फायरिंग की घटना स्थानीय लोगों के मुताबिक कपाली ओपी क्षेत्र तकरीबन हर एक महीने फायरिंग की घटना होती है. इससे पूर्व 4 से भी अधिक बार गोली चलने की घटना घटित हुई है ,जबकि आपसी रंजिश में 5 महीनों के अंदर 3 से भी अधिक हत्या की घटनाएं घटित हुई है, बताया जाता है कि कपाली ओपी क्षेत्र में सरकारी जमीन खरीद बिक्री की अवैध धंधे के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती है.