झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में अपराधियों ने मचाया उत्पात, नकदी समेत लूटे सोने के आभूषण - Seraikela News

नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव निवासी अजय कुमार के घर बीती देर रात 10 से 12 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घर में दाखिल हो गए और जमकर लूटपाट की. अपराधियों ने मकान मालिक अजय नाग समेत अन्य परिजनों को शोर मच मचाने पर जान से मारने की धमकी दी.

सरायकेला में अपराधियों ने मचाया उत्पात

By

Published : Jul 24, 2019, 7:26 AM IST

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल स्थित नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने एक घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने घर मालिक को परिवार के साथ बंधक बनाकर नकदी समेत 2 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

घटनाक्रम के अनुसार नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव निवासी अजय कुमार के घर बीती देर रात 10 से 12 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घर में दाखिल हो गए और जमकर लूटपाट की. अपराधियों ने मकान मालिक अजय नाग समेत अन्य परिजनों को शोर मच मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद इन अपराधियों ने घर में रखे नकद 70 हजार रूपये, सोने के बने जेवरात समेत करीब 2 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.

परिवार वालों ने अपराधियों का विरोध किया तो पिस्तौल की बट मारकर मालिक अजय कुमार नाग को घायल कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के दौरान यह अपराधी तकरीबन 1 घंटे तक घर में रुके रहे. बाद में ग्रामीणों को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details