झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाईवे पर गाड़ियों में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला के चांडिल अनुमंडल पुलिस ने नेशनल हाईवे से होकर गुजरने वाले गाड़ियों में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के शातिर के साथ साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और दोनों अपराधियों ने पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

criminals arrested in seraikela, सरायकेला में अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Aug 24, 2020, 7:16 PM IST

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल पुलिस ने नेशनल हाईवे से होकर गुजरने वाले गाड़ियों में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के शातिर और फरार दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधी

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बीते 30 मई को हुए पिकअप वैन लूट कांड मामले का सोमवार को खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 31 मई को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना भगत ने लूट कांड की लिखित शिकायत की थी. शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि, 30 मई की रात जमशेदपुर जाने के क्रम में टुमतांड़ के करीब तीन से चार की संख्या में पहले से मौजूद अपराधियों ने इनकी सब्जी भरा पिकअप वैन रोककर मारपीट की थी. साथ ही 8,250 रुपए नकद, मोबाइल फोन समेत अन्य जरूरी कागजात भी लूट लिए थे. इधर इस मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अपराधी जमील अहमद और रफीक अंसारी को गिरफ्तार किया है.

और पढ़ें- RU-DSPMU सोमवार को करेगा सेलेक्शन लिस्ट जारी, RU निर्धारित नामांकन की तिथि में कर सकता है बढ़ोतरी

नेशनल हाईवे पर लोगों के साथ लूट कांड

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अपराधी रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और दोनों अपराधियों ने पूर्व में भी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. बताया जाता है अपराधी जमील अहमद तमाड़ थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी कांड का आरोपी है और जेल भी जा चुका है. वहीं रफीक अंसारी जमशेदपुर रेल थाना के डकैती कांड में जेल की सजा काट चुका है, दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई मोबाइल फोन बरामद किया है, जबकि इनके गिरोह दो-चार अन्य लोग भी शामिल हैं जो फिलहाल फरार हैं. गौरतलब है कि इस गिरोह का मुख्य काम नेशनल हाईवे पर लोगों के साथ लूट कांड के घटना को अंजाम देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details