सरायकेला: जिला के कपाली स्थित एक मेडिकल स्टोर में रंगदारी के लिए गोली चलाने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार दो अपराधी अशर्फी मेडिकल स्टोर पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही उन्होंने मेडिकल स्टोर के मालिक को खोजना शुरू कर दिया. साथ ही दो राउंड गोली चलाई. जिससे पड़ोस के फर्नीचर दुकान में काम कर रहे मोहम्मद आरिफ नामक व्यक्ति के पैरों में गोली लगी. वहीं मौके पर मौजूद एक बच्चे की कमर में भी गोली लगी है. यह बच्चा मेडिकल दुकान में काम कर रहा था.
Firing in Seraikela: सरायकेला में अपराधियों ने की फायरिंग, दो घायल - criminals identified in saraikela medical store firing
सरायकेला में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वो बेखौफ आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले के कपाली में अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़े:शादीशुदा प्रेमिका के साथ प्रेमी ने बैठकर पी शराब, हुआ विवाद तो गर्लफ्रेंड ने कर दी हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई. जांच के दौरान हमलावरों की पहचान हो गई. गोली चालन की घटना में घायल फर्नीचर दुकानदार मोहम्मद आरिफ ने बताया कि दो की संख्या में आए इन अपराधियों ने मेडिकल दुकान के मालिक की खोजबीन की और कुछ देर बाद दोनों अपराधियों ने आकर दुकान में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना में शामिल दोनों अपराधियों को घायल दुकानदार मोहम्मद आरिफ ने पहचान लिया है. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.