झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Seraikela News: बेखौफ अपराधियों का तांडव, कपड़ा दुकान पर बरसाई गोली, एक ग्राहक घायल - कांड्रा मुख्य सड़क

सरायकेला के कांड्रा थाना में अपराधियों ने एक कपड़ा दुकान पर फायरिंग की है. इससे दुकान में मौजूद एक ग्राहक के पैर में गोली लग गई है. रंगदारी को लेकर गोली चलाने की बात सामने आई है.

firing in seraikela
firing in seraikela

By

Published : May 12, 2023, 10:42 PM IST

सरायकेला:जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने में पुलिस विफल होती दिख रही है. ताजा मामला शुक्रवार रात का है, जहां कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित एक कपड़ा दुकान में दो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात तकरीबन 8:27 पर कांड्रा मुख्य सड़क स्थित श्वेता स्टोर में दो की संख्या में घुसे नकाबपोश अपराधियों ने गोली चालन की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में दुकान में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक निमाई मंडल के पैर में गोली जा लगी, जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Seraikela News: अपराधियों ने कांग्रेस नेता के घर घुसकर मांगी रंगदारी, जान से मारने की भी दी धमकी

पैदल ही फरार हो गए अपराधी:बताया जाता है कि दुकान के मालिक दुर्गा अग्रवाल ग्राहक के लिए कपड़ा लाने अंदर की तरफ गए थे. तभी नकाबपोश अपराधियों ने गोली चला दी. गनीमत रही कि दुकान के मालिक उस वक्त दुकान के अंदर स्टोर की तरफ गए हुए थे. घटना के बाद दुकान समेत आसपास के क्षेत्र में दहशत मच गया. नकाबपोश दोनों अपराधी गोली चलाने के बाद वहां से पैदल ही फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने जांच प्रारंभ कर दिया है.

2 महीने पहले 20 लाख की मांगी थी रंगदारी: तकरीबन 2 महीने पहले श्वेता स्टोर दुकान के मालिक दुर्गा अग्रवाल से फोन पर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. मामले को देखते हुए उन्होंने कांड्रा थाना मे केस भी दर्ज कराया था. उस वक्त श्रवण महतो द्वारा फोन कर रंगदारी की डिमांड की गई थी. जिसके विरूद्ध पुलिस ने कांड भी दर्ज किया था. इधर, नकाबपोश अपराधियों के दुकान में प्रवेश करने और फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details