सरायकेलाः जिले के टेंटोपोसी के पास झापड़गुड़ा गांव में बुधवार सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. बरामद किए गए शव के पीठ पर गोली लगने के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि गोली मारकर व्यक्ति की हत्या कर शव को टेंटोपोसी लाकर फेंक दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
Murder In Seraikela: सरायकेला में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुटी - गोली मारकर हत्या
सरायकेला में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को टेंटोपोसी के पास फेंक दिया था. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.
पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटीः वहीं घटनास्थल पर ही मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी बुधवार सुबह स्थानीय पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल मृत व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव औंधे मुंह गिरा हुआ मिला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को झापड़गुड़ा लाकर फेंक दिया है. इधर, पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का किया दावाः वहीं गांव में इस अवस्था में शव मिलने से लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. लोगों ने सरायकेला पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.