सरायकेला-खरसावां:जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया है. थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार सौतेले पिता ने कई बार नाबालिग बेटी के साथ रेप किया था. इस संबंध में बच्ची ने जब अपनी मां से शिकायत की तो मां मुंह बंद रखने की बात कहती थी. वहीं आरआईटी थाना पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर उसके सौतले पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
Crime News Seraikela: सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - सरायकेला में अपराध
सरायकेला में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ रेप किया है. पीड़िता ने मामले में आरआईटी थाना में सौतेले पिता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
![Crime News Seraikela: सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार http://10.10.50.75//jharkhand/11-September-2023/jh-ser-02-aaropi-jh10027_11092023133659_1109f_1694419619_194.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-09-2023/1200-675-19484461-thumbnail-16x9-jhseraaropi-aspera.jpg)
Published : Sep 11, 2023, 4:45 PM IST
नौ साल की उम्र से बेटी से रेप कर रहा था सौतेला पिताः पीड़ित लड़की थाने में दिए गए आवेदन में पुलिस को बताया है कि जब वह नौ साल की थी उसी वक्त से उसके सौतेला पिता ने उसे हवस का शिकार बनाया था. इसके बाद मौका मिलने पर लगातार उसका रेप करता था.
भाई को संदेह होने पर बहन ने सुनाई व्यथाः इधर बहन की स्थिति देखकर भाई को संदेह हुआ तो उसने अपनी बहन से पूछा. इसपर पीड़िता ने अपने भाई को आपबीती सुनाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद भाई अपनी बहन को लेकर आरआईटी थाना पहुंचा और आरोपी पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः वहीं पुलिस ने आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पीड़िता की मां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है