झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Seraikela Minor Suicide Case: एसपी ने थाना प्रभारी और सहायक पुलिसकर्मी को किया निलंबित, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी - etv news

सरायकेला में नाबालिग छात्र के आत्महत्या मामले में सरायकेला थाना प्रभारी और आरोपी सहायक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही सहायक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 10:50 PM IST

सरायकेला: जिले में पुलिस के डर से नाबालिग द्वारा आत्महत्या मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने सरायकेला थाना में पदस्थापित सहायक पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी नीतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. नाबालिग के आत्महत्या को लेकर परिजन समेत स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद एसपी ने ये कार्रवाई की है, लोगों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की थी. वहीं आरोपी सहायक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Crime News Seraikela: हाथ में चोरी का फोन और पुलिसिया जांच का डर और फिर...

इसके बारे मेंसरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र के बाजार के पास रहने वाले 16 वर्षीय नौवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. दरअसल, उसने बीते दिनों एक सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदा था, वह फोन चोरी का था. पुलिस उसकी जांच कर रही थी. जैसे ही छात्र ने सिम लगाकर फोन का इस्तेमाल करना शुरु किया, वैसे ही जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने सरायकेला पुलिस से संपर्क किया.

पुलिस ने तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी. इस बीच पुलिस की टीम छानबीन करने नाबालिग के घर पहुंच गई. जैसे ही इसकी जानकारी नाबालिग छात्र को लगी, उसने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने तत्काल थाना प्रभारी नीतीश कुमार और सहायक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है, वहीं सहायक पुलिस कर्मी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही पुलिस सहायक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लेगी.

बता दें कि इस घटना से छात्र के परिजन और आस पास के लोग काफी आक्रोशित हो गए थे. उन्होंने इसके विरोध में सरायकेला थाना का घेराव कर दिया. लोगों ने पुलिस कर्मियों पर नाबालिग को डराने और धमकाने का आरोप लगाया और सहायक पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोगों ने बताया कि जांच के नाम पर पुलिस के डराने और धमकाने के कारण ही छात्र ने आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details