सरायकेला: नशे के खिलाफ सरायकेला जिला पुलिस का अभियान जारी है. जहां नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है. जिसमें पुलिस को सफलता भी प्राप्त हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार शाम अलग अलग थाना की पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान तीन तस्करों को पकड़ा, जिनके पास से 540 किलो डोडा और 53 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया.
इसे भी पढ़ें- Crime News Khunti: 1.730 किलो अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कैश भी किया बरामद
बुधवार को सरायकेला पुलिस दो अलग अलग थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार किया है. जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चांडिल अनुमंडल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने देर शाम दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
पहला मामला कपाली ओपी क्षेत्र का है. जहां एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कपाली ओपी पुलिस ने कमारगोड़ा से दो युवकों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान इनके पास से 53 पुड़िया यानी 5.440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. गिरफ्त में आए युवकों का नाम मोहम्मद रमजान और मोहम्मद इरफान है. ये दोनों कपाली के ताजनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी भी बरामद किया है.
दूसरा मामला ईचागढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां ईचागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में चिपडी गांव के मंगल चंद्र गोराई के घर में छापेमारी की. मंगल के घर से पिकअप वैन में लोड करीब 540 किलोअवैध डोडा बरामद किया गया और पुलिस द्वारा उसे शिकंजे में लिया गया है. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने इसे सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.