झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Seraikela: गुजरात में नौकरी कर रहे पति को पत्नी पर था शक, गला दबाकर की हत्या - etv news

सरायकेला में एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पति गुजरात में नौकरी करता था. जब वह वापस लौटा तो उसे अपनी पत्नी का किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबध का शक हुआ, जिसके बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Murder in Seraikela
Murder in Seraikela

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 6:29 PM IST

आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने दी मामले की जानकारी

सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के मीरूडीह में पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां महज शक के आधार पर पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:Palamu News: बंद माइंस में मिली मां और बच्चे की लाश, आत्महत्या की आशंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरआईटी थाना क्षेत्र के मीरूडीह बस्ती काली मंदिर के पास एक किराए के मकान में चंद्र मोहन देवगम की पत्नी किरण देवगम अपने एक तीन वर्षीय बेटे के साथ रहती थी. पति चंद्र मोहन देवगम गुजरात में नौकरी करता है, वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी मिलने पर घर आया हुआ था. इस बीच बीती रात दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद आक्रोशित पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि आरोपी पति को शक था कि पत्नी का किसी अन्य के साथ अनैतिक संबंध है.

आरोपी पति ने कबूला अपना जुर्म:घटना की जानकारी गुरुवार को आरआईटी पुलिस को हुई. जिसके बाद मौके पर आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी की गला दबाकर हत्या किए जाने का जुर्म पति ने कबूल कर लिया है. इसके बाद पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया जाता है कि मृत किरण देवगम का एक 5 वर्षीय पुत्र अपने नाना के साथ चाईबासा में रहता है. घटना के बाद मृत महिला किरण देवगम के परिजनों में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details