झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में मारपीट के दौरान सिर में चोट लगने से अधेड़ की मौत, हिरासत में आरोपी - जमीन पर गिर पड़ा और उसका सिर कंक्रीट से टकरा गया

Middle aged man dies in Seraikela due to injury. मारपीट में बीच-बचाव के दौरान कंक्रीट से सिर टकरा जाने से एक अधेड़ की मौत हो गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना सरायकेला के सीनी ओपी क्षेत्र की है.

Fight In Seraikela
Middle Aged Man Dies In Seraikela Due To Injury

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 4:33 PM IST

सरायकेला-खरसांवाःसरायकेला जिले के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बांकसाई में आपसी विवाद में धक्का-मुक्की के दौरान जमीन पर पड़े कंक्रीट से सिर टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान नेपाल हरिजन (51) के रूप में की गई है. घटना शनिवार रात लगभग 12:00 बजे के आसपास की है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बांकसाई गांव के शिव शंकर रजक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मारपीट में बीच-बचाव करने गया था नेपालः इस संबंध में सीनी ओपी प्रभारी बिरजा कुजूर ने बताया कि शनिवार रात बांकसाई गांव के नेपाल हरिजन अपने तीन पुत्रों के साथ घर पर सोया था. रात 12:00 बजे के आसपास गांव के शिवशंकर रजक गाली-गलौज करते हुए नेपाल हरिजन के घर के दरवाजे के पास पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इतने में नेपाल का एक पुत्र श्रवण कुमार हरिजन दरवाजा खोलकर बाहर निकाल तो शिव शंकर उस पर टूट पड़ा और उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे नेपाल हरिजन को शिव शंकर ने जोर से लात मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसका सिर कंक्रीट से टकरा गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत मेंःओपी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी शिवशंकर रजक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से किसी प्रकार की लिखित सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details