झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में दो परिवार के बीच हिंसक झड़प, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

सरायकेला में दो परिवार के बीच हिंसक झड़प हुई है. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये पूरा मामला सरायकेला नगर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर टोला है. clash between two families in Seraikela.

Nine people injured in violent clash between two families in Seraikela
सरायकेला में दो परिवार के बीच हिंसक झड़प

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 10:25 PM IST

सरायकेलाः जिले में शहरी क्षेत्र के दिवानसाही में दो परिवारों में आपसी विवाद में हिंसक झड़प होने से करीब पांच लोग घायल हो गये. घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास की बतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

जानकारी के अनुसार, स्व. गुलु देहुरी परिवार और पड़ोस के स्वरूप दित के परिवार में काफी दिनों से अनबन चल रही थी. जिसके कारण सोमवार सुबह दोनों परिवारों के बीच हल्की-फुल्की झड़प हुई. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों परिवारों को समझा-बूझाकर मामला शांत करा दिया गया. लेकिन शाम के वक्त चाईबासा से आए लगभग 20-22 युवकों ने स्वरूप दित के घर में घुसकर तलवार, लाठी डंडे से परिवार के सभी सदस्यों की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और चाईबासा से आए हुए हमलावर सभी लोगों को हिरासत में ले लिया.

घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाजः इस घटना में स्वरूप दित (43 वर्ष), पत्नी रिंकी दित (37 वर्ष), उर्मीला देवी (55 वर्ष), कुणाल सिंह (18 वर्ष) और एक 15 वर्षीय बच्ची भी घायल हुई है. इन सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महिला और बच्चों के साथ बर्बरतापूर्ण हुई यह घटना काफी निंदनीय है.

दोनों पक्ष से प्राथमिक दर्ज कर होगी कार्रवाई- थाना प्रभारीः इस मामले के संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव द्वारा बताया गया है कि मारपीट की घटना के बाद पुलिस द्वारा हमले में शामिल युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा लिखित शिकायत की बात कही गई है, दोनों पक्षों द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details