सरायकेला: 18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पुल में दरार के बाद पथ निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया. मामला चांडिल के मानिकुई का है, जहां पथ निर्माण विभाग ने करीब 18 करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण कराया कराया था. दरार पड़ने की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने पुल पर आवजाही को पूरी तरह रोक दी गई है.
2015 में ध्वस्त हुआ था पुराना पुल
चांडिल के मानिकुई में पुल के पिलर में दरार आने के बाद वर्ष 2015 में पुराना पुल ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में पथ निर्माण विभाग ने लगभग 18 करोड़ की लागत से वर्ष 2017 में नए पुल का निर्माण शुरू किया. कुछ दिनों पूर्व ही इस पुल पर आवाजाही शुरू किया गया था. इस पुल की खास बात यह है कि यह पुल अनुमंडल को जिला मुख्यालय से जोड़ता है .
उद्घाटन से पूर्व 18 करोड़ की लागत से बने नए पुल में दरार, खानापूर्ति में जुटा विभाग - सरायकेला में नए पुल पर दरार
18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पुल में दरार पड़ गई है. बता दें कि दरार पड़ने की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने पुल पर आवजाही को पूरी तरह रोक दिया है. जेएमएम के छात्र इकाई झारखंड छात्र मोर्च के जिलाध्यक्ष ने अनियमितता को लेकर इस मामले से सीएम और मंत्री को अवगत कराया है.
नए पुल में दरार
ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार ने ली 3 लोगों की जान, परिजनों की चीत्कार से सहम गया पूरा इलाका
जेएमएम नेता ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को दी जानकारी
मीडिया के माध्यम से मामला प्रकाश में आने के बाद जेएमएम के छात्र इकाई झारखंड छात्र मोर्च के जिलाध्यक्ष सुदामा हेंब्रम ने ट्विट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उराव, मंत्री चंपई सोरेन और विधायक गगराई से पुल निर्माण में हुई अनियमितता की जांच कर दोषियों पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है.