झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला के कुचाई जोंबरो से CRPF ने नक्सली सलेम मुंडा को किया गिरफ्तार - Jharkhand News

सरायकेला में सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य सलेम मुंडा को गिरफ्तार (Naxalites arrested in Seraikela) किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पिस्टल, बैनर समेत कई सामान मिले हैं.

CPI Maoist organization  Naxalites arrested in Seraikela
CPI Maoist organization Naxalites arrested in Seraikela

By

Published : Oct 5, 2022, 1:00 PM IST

सरायकेला: जिला के कुचाई प्रखंड अंतर्गत सीमावर्ती जोंबरो क्षेत्र से केंद्रीय सुरक्षा बल 196 बटालियन के जवानों ने भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist organization) के एक नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा को गिरफ्तार (Naxalites arrested in Seraikela) किया है. गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर एक पिस्टल, नक्सली बैनर, नक्सली वर्दी समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, इलाके में अब भी चल रहा सर्च अभियान


जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ द्वारा कुचाई के जोंबरो और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान नक्सली सलेम मुंडा उर्फ डिंबा को रेलुंग गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. सलेम मुंडा की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक बाइक, नक्सली वर्दी, जूता, बैनर समेत अन्य कई समान बरामद किया गया. गिरफ्तार नक्सली सलेम मुंडा को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

नक्सल विरोधी अभियान में लगातार मिल रही सफलता:सरायकेला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है. हाल के दिनों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस द्वारा नक्सलियों के मंसूबे पर लगातार पानी फेरा जा रहा है. जिला पुलिस द्वारा लगातार माओवादी संगठनों से सरेंडर पॉलिसी के तहत सरेंडर की अपील भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details