झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला के प्रमुख स्थानों पर स्थापित होंगे एयर क्वालिटी स्टेशन, अब 24 घंटे पता चलेगा प्रदूषण का स्तर

सरायकेला में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने चार ऑटोमेटिक एयर क्वालिटी स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके जरिए प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसलिए ऑटोमेटिक एयर क्वालिटी स्टेशन स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

CPCC decided to set up four automatic air quality stations
प्रमुख स्थानों पर स्थापित होंगे एयर क्वालिटी स्टेशन

By

Published : Aug 10, 2020, 10:00 AM IST

सरायकेला: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने जिले में प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग किए जाने के उद्देश्य से प्रमुख स्थानों पर हवा में प्रदूषण की मात्रा जांचने और ऑटोमेटिक एयर क्वॉलिटी स्टेशन स्थापित किए जाने का निर्णय लिया है. सरायकेला-खरसावां जिले में प्रदूषण नियंत्रण परिषद चार एयर क्वालिटी स्टेशन स्थापित करेगी. जिससे आम लोगों को 24 घंटे पर्यावरण में प्रदूषण के स्तर की जानकारी डिजिटल डिस्पले स्क्रीन के माध्यम से प्राप्त होगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल, अभिभावकों की ली जाएगी राय

कोल्हान में 12 और झारखंड में 112 एयर क्वालिटी स्टेशन होंगे स्थापित

प्रदूषण स्तर मापने और मॉनिटरिंग को लेकर प्रदूषण नियंत्रण परिषद कोल्हान प्रमंडल के तीनों प्रमुख जिलों जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला-खरसावां में अलग-अलग स्थानों पर कुल 12 एयर क्वालिटी स्टेशन स्थापित करेगी. इसके अलावा झारखंड के 24 जिलों में कुल 112 स्टेशन स्थापित किए जाने हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद के निदेशक सुरेश पासवान ने बताया कि एक एयर क्वालिटी स्टेशन निर्माण पर तकरीबन दो करोड़ रुपए का खर्च आएगा. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद की ओर से चयनित स्थानों पर स्टेशन स्थापित किए जाने को लेकर फंड आवंटित किए जा रहे हैं. जिसके बाद इन स्थानों पर एयर क्वालिटी स्टेशन बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी स्टेशन में बड़े एलईडी स्क्रीन पर प्रदूषण का स्तर, समेत वातावरण से संबंधित जानकारियां डिस्प्ले होंगी.

प्रमुख चार स्थानों पर स्थापित होंगे एयर क्वालिटी स्टेशन

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद सरायकेला-खरसावां जिले के चार प्रमुख स्थानों पर ऑटोमेटिक एयर क्वालिटी स्टेशन बना रही है. जिसके तहत जिला समाहरणालय, चांडिल अनुमंडल कार्यालय, गम्हरिया प्रखंड कार्यालय और जियाडा भवन में 11 एयर स्टेशन स्थापित होंगे, जहां से प्रदूषण स्तर की 24 घंटे ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details