झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पार्षदों ने आदित्यपुर नगर निगम गेट पर सहायक अभियंता को घेरा, टेंडर करने में भेदभाव का आरोप - Seraikela News

सरायकेला में वार्ड 16 और 22 के पार्षदों ने सहायक अभियंता विनोद कुमार का निगम के गेट पर रास्ता रोक दिया. दोनों पार्षदों ने सहायक अभियंता पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. आश्वासन के बाद दोनों पार्षदों ने विनोद कुमार को जाने दिया. वहीं पार्षदों के इस रवैये पर डिप्टी मेयर ने नाराजगी जताई.

Councilors gherao assistant engineer at Adityapur Municipal Corporation
सहायक अभियंता का घेराव

By

Published : Nov 26, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 10:02 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 16 और 22 के पार्षदों ने शुक्रवार को सहायक अभियंता विनोद कुमार का निगम के गेट पर घेराव किया. वो शिविर में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें गेट पर ही दोनों पार्षदों ने घेर लिया. दोनों पार्षदों ने उनपर भेदभाव करने और बोर्ड की बैठक में पारित योजनाओं का टेंडर नहीं करने का आरोप लगाया.



इसे भी पढे़ं: रांची नगर निगम के कार्रवाई के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

दोनों पार्षद गुस्से में थे और सहायक अभियंता से लड़ाई करने को आतुर थे. उनका कहना था कि 33 वार्ड के योजनाओं का टेंडर कर दिया गया है. लेकिन वार्ड 16 और 22 के योजनाओं को जानबूझकर लटकाया गया है. इसके लिए क्षेत्र की जनता सवाल कर रही है. दोनों पार्षदों का गुस्सा देख सहायक अभियंता ने दो दिनों में साइट विजिट करने का आश्वासन दिया. उसके बाद उन्हें पार्षदों ने जाने दिया. वार्ड 16 की पार्षद राजरानी महतो और 22 के पार्षद सुधीर कुमार ने दो दिनों के बाद टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने पर नगर निगम गेट पर अपने क्षेत्र की जनता के साथ धरना देने की चेतावनी दी है. वार्ड 16 में ओल्ड महतो पाड़ा रोड और शिव मंदिर पथ का टेंडर नहीं होने को लेकर पार्षद राजरानी आक्रोशित थीं. जबकि वार्ड 22 में 15वें वित्त आयोग के फंड से बनने वाले दुर्गा पूजा मैदान के सौंदर्यीकरण का टेंडर रोके जाने को लेकर पार्षद सुधीर कुमार गुस्से में थे.

देखें वीडियो




पार्षदों के व्यवहार से डिप्टी मेयर भी भड़के

वगीं नगर निगम कार्यालय गेट पर पार्षदों द्वारा सहायक अभियंता विनोद कुमार का घेराव करने और गेट जाम करने पर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह भी भड़क गए. उन्होंने दोनों पार्षदों को फौरन गेट छोड़ने को कहा. जिसके बाद पार्षदों ने डिप्टी मेयर के वाहन को जाने दिया. हालांकि काफी समय तक नगर निगम गेट पर गहमागहमी का माहौल बना रहा. इधर पार्षदों द्वारा हंगामा किए जाने के वक्त निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव भी अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद थे.

Last Updated : Nov 26, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details