झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार, पंचायत समिति सदस्य ने की जांच की मांग - Problem prevailing in Gamharia block office

सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने प्रखंड, अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप संबंधित पदाधिकारियों पर लगाया है. प्रेस वार्ता कर उन्होंने जन मुद्दों और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को उजागर किया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

corruption-in-gamharia-block-office-of-seraikela
पंचायत समिति सदस्य की पीसी

By

Published : Oct 28, 2020, 8:08 PM IST

सरायकेला: जिला के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में व्याप्त समस्या और भ्रष्टाचार मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने सरकार और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर मामले की जांच की मांग की है. गम्हरिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने प्रखंड, अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप संबंधित पदाधिकारियों पर लगाया है, इसके अलावा उन्होंने जन मुद्दों और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को उजागर किया है.

पदाधिकारियों की लापरवाही

प्रेस वार्ता कर राम हांसदा ने कहा कि गम्हरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में विभागीय लापरवाही के कारण विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन समेत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना मामले लंबित हैं, जिससे आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पारंपरिक जल स्रोत सरकारी तालाबों का जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण किया गया, बावजूद इसके सरकारी पदाधिकारियों के ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, सरकार ने कोरोना काल में विभिन्न मदों में दिए राशि दिए, जिसमें जबरदस्त तरीके से घोटाला किया गया है.

इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः कंपनी के श्रमिक की खुदकुशी पर इंटक का प्रदर्शन, इंसाफ की मांग उठाई

खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी

राम हांसदा ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति विभाग ने खाद्यान्न वितरण में भी भारी गड़बड़ी और अनियमितता की है, इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने इन समस्याओं को लेकर सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details