सरायकेला: कोरोना संक्रमण के इस दौर में इस साल कई पर्व त्योहारों का रंग फीका ही रहा है. अब दुर्गा पूजा पर भी कोरोना का असर देखने को मिलेगा. दुर्गा पूजा मनाने को लेकर कई राज्यों में गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं, हालांकि झारखंड में अब तक सरकार की तरफ से कोई विशेष गाइडलाइन अब तक जारी नहीं किया गया है. ऐसे में पूजा कमेटियां सरकार के आदेश के इंतजार में हैं.
नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम और भोग वितरणझारखंड राज्य में अब तक सरकार की तरफ से दुर्गा पूजा को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन सरायकेला जिले में इस साल बड़े दुर्गा पूजा पंडालों का निर्माण नहीं हो रहा है. जहां भी पूजा कमेटियां छोटे स्तर पर पूजा का आयोजन करेगी. वहां मास्क और सोशल डिस्टेंस अनिवार्य रहेगा. इसके अलावा सार्वजनिक आयोजनों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. पूजा के दौरान सार्वजनिक तौर पर महाप्रसाद और भोग का निर्माण नहीं होगा और लोगों के बीच वितरण भी नहीं किया जा सकेगा.
छोटे पंडाल का होगा निर्माणजिले में कई पूजा कमेटियों की तरफ से सरकारी आदेश का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन अधिकांश पूजा कमेटियों की तरफ से पहले ही सरकार की ओर से तय किए गए नियमों के अनुपालन की बात कही गई है. इधर जिला प्रशासन की तरफ से छोटे स्तर पर पूजा आयोजन किए जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. वहीं एक बार में 10 से अधिक श्रद्धालु पंडालों में एक साथ पूजा नहीं कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-चुनाव आयोग में अगर हुआ पार्टी का रिजस्ट्रेशन, तो दोनों सीटों पर उपचुनाव लड़ेगा बीजेएम: सरयू रायनहीं होगा मेले का भी आयोजनसंक्रमण रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से कई सुरक्षित कदम लगातार उठाए जा रहे हैं. वहीं पूजा कमेटी अभी सुरक्षित रह कर केवल पूजा का आयोजन करेगी. सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों सार्वजनिक पूजा पंडालों का निर्माण किया जाता है और इनमें से कई स्थानों पर बड़े मेले का भी आयोजन होता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना के मद्देनजर मेला आयोजन पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी.