झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, बैरंग लौटी पुलिस और प्रशासन की टीम - सरायकेला में कोरोना पॉजिटिव मरीज की बढ़ती संख्या

सरायकेला में कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेने प्रशासन उसके गांव पहुंची थी, प्रशासन के पहुंचने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीज घर से फरार हो गया. गांव में मरीज की खोजबीन हुई लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन को बैरंग ही लौटना पड़ा.

Corona patient absconding in Seraikela
कोरोना मरीज को लेने पहुंची पुलिस बैरंग लौटी

By

Published : Sep 3, 2020, 5:31 PM IST

सरायकेला: राजनगर प्रखंड क्षेत्र के धोलाडीह गांव में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज की खोजबीन को गई. मेडिकल टीम के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार और बंधक बनाए जाने की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ निवेदिता नियति के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन सोरेन और थाना प्रभारी शंभू शरण दास दलबल के साथ धोलाडीह गांव पहुंचे.

कोरोना मरीज को लेने पहुंची पुलिस बैरंग लौटी

बीते दिन गांव में मिले एक कोरोना पॉजिटीव मरीज को लेने प्रशासन गांव पहुंची थी, प्रशासन के पहुंचने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीज घर से फरार हो गया. गांव में मरीज की खोजबीन हुई लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी गांव में एक घंटे से ज्यादा वक्त तक मौजूद रहे लेकिन मरीज गांव में नहीं मिला, जिसके बाद प्रशासन को बैरंग ही लौटना पड़ा. इधर सीओ सह प्रभारी बीडीओ निवेदिता नियति ने कहा कि प्रशासन के पहुंचने से पहले ही मरीज घर से भाग गया था.

ये भी पढ़ें-रांची के 8 स्थानों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर शुरू, जांच के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

ग्राम प्रधान एवं सहिया को निर्देश दिया गया है, जैसे ही मरीज की खबर मिले तुरंत सूचित करें. ताकि गांव में पॉजिटिव मरीज चलते अन्य को संक्रमण ना फैले. ग्रामीण किसी तरह के अफवाह में ना पड़े, स्वास्थ्य विभाग को अपना काम करने दें. सरकार को आपकी स्वास्थ्य की चिंता है. इसलिए किसी भी तरह के लक्षण मिले तो बेहिचक अपना कोविड टेस्ट कराएं. खुद के साथ अपने परिवार को भी कोरोना संक्रमण बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details