झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Corona in Seraikela: NIT फर्स्ट ईयर के 13 छात्र संक्रमित, केस बढ़ने पर सील होगा कैंपस - छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

सरायकेला एनआइटी में कोरोना का संक्रमण देखने को मिला है. यहां फर्स्ट ईयर के 13 छात्र कोरोना संक्रमित (Corona positive 13 students) मिले हैं. इसको लेकर प्रबंधन की ओर से बीटेक प्रथम वर्ष की तीन दिन की कक्षाएं स्थगित कर दी और छात्रों के हॉस्‍टल से बाहर जाने पर रोक लगा दी है. सोमवार को हुए सैंपल जांच में सरायकेला-खरसावां जिला में कुल नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 (Corona in Seraikela) हो गयी है.

Corona positive 13 students of first year in Seraikela NIT
सरायकेला एनआइटी

By

Published : Jul 5, 2022, 6:59 AM IST

सरायकेला: एनआइटी में एक साथ 13 छात्र कोरोना संक्रमित (Corona in Seraikela NIT) मिले हैं. 100 छात्रों की जांच में 13 छात्र संक्रमित पाए गए. इसमें से तीन छात्रों को टीएमएच में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि सारे छात्र बीटेक प्रथम वर्ष के हैं. इसके साथ ही पूरे सरायकेला-खरसावां जिला में नए संक्रमित मरीजों की संख्‍या 14 हो गई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के 16,135 नए मामले, 24 और लोगों की मौत


सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल (Seraikela DC Arwa Rajkamal) ने बताया कि जिला मे 658 कोविड सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 14 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन स्वयं और परिवार के सदस्यों को भी कराएं. इस मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार, थकान और पेट में दर्द जैसी समस्या होते ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या उपकेंद्र में पहुंच कर कोविड टेस्ट कराने की अपील उपायुक्त द्वारा की गई है. जिससे समय पर संक्रमण का पता लगते इलाज किया जा सके.

वहीं एनआइटी में प्रबंधन ने बीटेक प्रथम वर्ष की तीन दिन की कक्षाएं स्थागित कर दी है, कई छात्र अपने घर लौट रहे हैं. छात्रों को मास्क पहनकर व कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश फिर से जारी किया गया है. वार्डन की ओर से छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वो बाहर तथा अन्य छात्रों के हास्टल में ना जाएं. मेस से खाना कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए ही लें. कोविड संक्रमण के लक्षण मिलने पर संस्थान के एंबुलेंस व हेल्थ सेंटर से संपर्क कर चिकित्सकों से सलाह लेने को कहा गया है.


केस बढ़ा तो सील हो सकता है एनआइटीः कोरोना के मामले बढ़े तो एनआइटी को सील भी किया जा सकता है. एनआइटी का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव होकर जमशेदपुर से एनआइटी परिसर लौटा था. उस छात्र के संपर्क में जितने भी छात्र आए थे सभी की जांच कराई गयी, जिसमें 13 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona positive students in Seraikela) आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details