सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम निर्माण योजना पूरी तरह विवादों में घिरती जा रही है. लगभग निगम क्षेत्र के हर एक वार्ड में लोग इसके खिलाफ गोलबंद हो रहे.
निर्माण एजेंसी फिर लौटा बैरंग दरअसल, लोगों की नाराजगी का कारण योजना नहीं है बल्कि हाल ही में कई स्थानों पर बने नए सड़क को काटकर फिर से योजना के लिए सड़क को क्षतिग्रस्त किए जाने से है. निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 समेत 33 और 34 में लोगों ने योजना निर्माण शुरू होने से पहले ही विरोध कर निर्माण कर रही एजेंसी को एक बार फिर बैरंग लौटा दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सर्वे और स्थानीय लोगों से राय मशवरा कर योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है जो कि सरासर गलत है. वहीं, कई स्थानों पर हाल ही में नए सड़क का निर्माण हुआ है जिसका अब तक हैंडओवर भी नगर निगम को नहीं मिला है. बावजूद उस सड़क को फिर से क्षतिग्रस्त कर योजना की शुरुआत की जा रही है.
इधर, स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए वार्ड पार्षदों ने भी अब निर्माण योजना को गलत बताया है. निगम के वार्ड पार्षद भी कहना है कि पिछले नगर निगम के कार्यकाल के दौरान ही तकरीबन 2 साल पूर्व सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम निर्माण योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था. जिसके बाद फिर समूचे निगम क्षेत्र में मुख्य सड़क के साथ ब्रांच रोड और बस्तियों में करोड़ों खर्च कर सड़क का जाल क्यों बिछाया गया है. जब इसे एक बार फिर क्षतिग्रस्त करना है, इधर स्थानीय लोगों में इस कार्य के प्रति भारी नाराजगी और आक्रोश है.