झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः कंटेनमेंट जोन के लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, किया प्रदर्शन - सरायकेला के कंटेनमेंट जोन में मूलभूत सुविधाएं

सरायकेला के कंटेनमेंट जोन के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान न होने से रविवार को स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे बीडीओ ने कहा कि वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद व्यवस्था की जाएंगी.

containment zone
कंटेनमेंट जोन के लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 2, 2020, 7:21 PM IST

सरायकेलाः जिले के नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कई मोहल्लों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान न होने से रविवार को आक्रोशित होकर लोगों ने सड़कों पर उतर कर नाराजगी जताई और घंटों धरने पर बैठे रहे.

जानकारी देते बीडीओ प्रवीण कुमार
कंटेनमेंट जोन के लोगों का प्रदर्शननगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के हंसाउड़ी में बने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 सप्ताह से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी स्थानीय मोहल्लेवासियों को राशन, सब्जी, दवा आदि की सुविधाएं नहीं मिल पा रही और न ही यहां के लोग घर से निकल पा रहे हैं. ऐसे में लोगों को अब घरों में रहते हुए ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इंसिडेंट कमांडर के खिलाफ भी आरोप
कंटेनमेंट जोन में सुविधाएं नदारद होने से आक्रोशित लोग तकरीबन 4 घंटे तक धरने पर ही बैठे रहे. वहीं, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और घोषित इंसिडेंट कमांडर के खिलाफ भी लापरवाही बरतने संबंधित आरोप लगाएं. हंगामे की सूचना पर सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़: कोविड हेल्थ सेंटर से फरार हुए तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी, बढ़ाई गई सीमा सुरक्षा

28 दिन तक क्षेत्र को सील रखने का आदेश
बीडीओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के आदेश के बाद अब 14 दिन के बजाय 28 दिन तक क्षेत्र को सील रखने का आदेश दिया गया है, जिसके बाद लोगों में इसे लेकर नाराजगी देखी जा रही है. बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएगी. इसे लेकर वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद व्यवस्था की जाएंगी.

नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाया इंसिडेंट कमांडर पर आरोप
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी लगातार इंसिडेंट कमांडर और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन पर अनदेखी का आरोप लगा रहाे है. नगर उपाध्यक्ष ने इंसिडेंट कमांडर सह कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जिले के उपायुक्त से मामले की लिखित शिकायत भी की है. नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को दरकिनार किया जा रहा है. इन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी पर अभिलंब कठोर कार्रवाई की मांग की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details