झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः धीमी गति से चल रहा है नेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य, 2015 में मिली थी मंजूरी - National Training Institute news

सरायकेला में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले नेशनल स्कीम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य अब तक अधूरा है. परियोजना के करीब 5 साल बीत जाने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है. 2015 में इसे केंद्र सरकार की मंजूरी थी.

eastern-indias-first-national-training-institute-construction-slow-in-seraikela
नेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के भवन निर्माण कार्य सुस्त

By

Published : Dec 25, 2020, 11:48 AM IST

सरायकेला: जिले के टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित पूर्वी भारत का पहला नेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के भवन निर्माण का कार्य फिलहाल चारदीवारी निर्माण तक ही सीमित रह गया है. 100 करोड़ की लागत से बनने वाले नेशनल स्कीम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के निर्माण कार्य में 5 साल बीतने के बाद भी कोई तेजी देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में अति महत्वकांक्षी परियोजना फिलहाल सुस्त पड़ी है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- राज्य में ट्वीटर पर आई शिकायतों में कितनों का हुआ समाधान, जानकारी जुटा रही पुलिस

बिल्डिंग प्लान को नहीं मिला अप्रूवल
सरायकेला समेत पूरे पूर्वी भारत के लिए केंद्र सरकार के अति महत्वकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतरने में अभी और वक्त लगेगा. फिलहाल केवल चारदीवारी निर्माण कार्य ही किया गया है, जबकि बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर बिल्डिंग प्लान तैयार कर अब तक अप्रूवल के लिए नहीं भेजा गया है. इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किए 1 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है, परियोजना के चारदीवारी निर्माण का कार्य सीपीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है.

32.4 एकड़ वन भूमि को मिली स्वीकृति

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत भवन निर्माण को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा 32.4 एकड़ जमीन की स्वीकृति मिली थी, जिसमें 15 एकड़ भूखंड पर संस्थान के आधुनिक भवन का निर्माण कराया जाना है, जबकि 17 एकड़ भूखंड पर नक्षत्र वन की स्थापना की जानी है, जिसमें सैकड़ों किस्म के औषधीय प्लांट लगाए जाने हैं, लेकिन फिलहाल दोनों परियोजना अधर में है.


20 करोड़ की लागत से बनेगा राज्य का दूसरा नक्षत्र वन
महत्वकांक्षी परियोजना के तहत नक्षत्र वन को लेकर 17 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, लेकिन संस्थान निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण तो हुआ लेकिन इसके साथ-साथ बनने वाले नक्षत्र वन के लिए 17 एकड़ भूखंड का अब तक अधिग्रहण नहीं हो सका है. नक्षत्र वन परियोजना 20 करोड़ की लागत से स्थापित होगा और यह राज्य का दूसरा नक्षत्र वन बनेगा. इससे पहले राजधानी रांची में राज्य का पहला नक्षत्र वन स्थापित है.

2015 में मिली थी केंद्र सरकार की मंजूरी

फोरमैन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के नाम से स्थापित यह संस्था अब नेशनल स्किल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट हो गई है. इस परियोजना को 2015 में केंद्र सरकार से मंजूरी मिली थी, जिसके बाद चारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कराया गया. इस परियोजना में 50 करोड़ की लागत से बिल्डिंग निर्माण होना है, जबकि 20 करोड़ की लागत से नक्षत्र वन बनाया जाएगा.

10 नए एडवांस कोर्स होंगे उपलब्ध
नेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के उपनिदेशक बी रवि ने बताया कि बिल्डिंग प्लान तैयार कर अप्रूवल के लिए दिल्ली विभाग को भेजा जा चुका है. वहीं भवन निर्माण होते ही यहां 10 नए एडवांस कोर्स छात्रों को उपलब्ध होंगे और यह संस्थान पूर्वी भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details