सरायकेलाः शुक्रवार की सुबह सरायकेला पुलिस लाइन में बंदूक साफ कर रहे सिपाही दिलीप कुमार सिंह के हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली उसके सीने में जा लगी. पुलिस लाइन में मौजूद दूसरे जवान तुरंत घायल दिलीप कुमार सिंह को सदर अस्पताल ले गए. सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चिकित्सक ने टीएमएच रेफर कर दिया है.
सरायकेला पुलिस लाइन में बंदूक साफ करने के दौरान सिपाही के सीने में लगी गोली, हालत स्थिर - क्राइम न्यूज
सरायकेला पुलिस लाइन में बंदूक साफ कर रहे सिपाही दिलीप कुमार सिंह के हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली उसके सीने में जा लगी.
इसे भी पढ़ें-बोकारो पुलिस लाइन बैरक में चली गोली, एक जवान की मौत
सरायकेला पुलिस लाइन में एके-47 साफ कर रहे आर्मरर दिलीप कुमार सिंह के हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली उसके सीने में जा लगी. उसे पुलिस लाइन में मौजूद दूसरे जवानों और अधिकारियों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर टीएमएच भिजवाया. टीएमएच में ऑपरेशन करके घायल जवान के सीने से गोली निकाल ली गई है और उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. ऑपरेशन के बाद उसे एचडीयू में शिफ्ट कर दिया गया है, डॉक्टरों ने उसे अब अब खतरे से बाहर बताया है.