सरायकेला: जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या और विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के निराकरण को लेकर 5 सूत्री मांग पत्र भी नगर आयुक्त को सौंपा.
सरायकेला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, नगर आयुक्त को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र - Congress handed over demand letter to the city commissioner in Seraikela
सरायकेला में सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर नगर आयुक्त को मांग पत्र भी सौंपा गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदित्यपुर नगर निगम के सभी वार्डों में विभिन्न समस्याएं जैसे जलापूर्ति, साफ-सफाई, सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण कार्य समेत अन्य अधूरे पड़े विकास योजनाओं को अविलंब दूर किए जाने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः अगस्त में 210 मिलीमीटर वर्षा के बावजूद किसानों में मायूसी, औसत से कम हुई बारिश
आयुक्त कक्ष में भीड़ लगने पर भड़के नगर आयुक्त
गुरुवार को अपने पहले से घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने नगर आयुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा. अधिक संख्या में जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू के नेतृत्व में अधिक कार्यकर्ताओं के नगर आयुक्त के कक्ष में प्रवेश किए जाने पर नगर आयुक्त शशिधर मंडल भड़क गए और संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंस अपनाने की नसीहत देने लगे.