झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, नगर आयुक्त को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र - Congress handed over demand letter to the city commissioner in Seraikela

सरायकेला में सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर नगर आयुक्त को मांग पत्र भी सौंपा गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदित्यपुर नगर निगम के सभी वार्डों में विभिन्न समस्याएं जैसे जलापूर्ति, साफ-सफाई, सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण कार्य समेत अन्य अधूरे पड़े विकास योजनाओं को अविलंब दूर किए जाने की मांग की है.

congress-workers-created-ruckus-in-seraikela
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

By

Published : Sep 3, 2020, 8:12 PM IST

सरायकेला: जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या और विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के निराकरण को लेकर 5 सूत्री मांग पत्र भी नगर आयुक्त को सौंपा.

जानकारी देते सांसद प्रतिनिधि
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदित्यपुर नगर निगम के सभी वार्डों में विभिन्न समस्याएं जैसे जलापूर्ति, साफ-सफाई, सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण कार्य समेत अन्य अधूरे पड़े विकास योजनाओं को अविलंब दूर किए जाने की मांग की है, साथ ही उन्होंने जलापूर्ति और सीवरेज के लिए सड़कों पर बनाए गए गड्ढों को अविलंब भरने की मांग नगर आयुक्त से कांग्रेस है. ज्ञापन के माध्यम से नगर आयुक्त को बताया गया है कि मुख्य सड़कों पर गड्ढे छोड़े जाने से आवागमन बाधित हो रहा है और लोग लगातार सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में कचरे का उठाव पूरी तरह बंद है, जिससे निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर कचरे और गंदगी का अंबार है, ऐसे में संक्रमण काल में महामारी फैलने की आशंका है. वहीं नगर उपायुक्त से मच्छरों के बचाव को लेकर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को सुनिश्चित किए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 24 नवंबर तक सभी समस्याओं का निदान नहीं होने पर निगम के सभी वार्डों में पदयात्रा कर 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है.


इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः अगस्त में 210 मिलीमीटर वर्षा के बावजूद किसानों में मायूसी, औसत से कम हुई बारिश

आयुक्त कक्ष में भीड़ लगने पर भड़के नगर आयुक्त
गुरुवार को अपने पहले से घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने नगर आयुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा. अधिक संख्या में जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू के नेतृत्व में अधिक कार्यकर्ताओं के नगर आयुक्त के कक्ष में प्रवेश किए जाने पर नगर आयुक्त शशिधर मंडल भड़क गए और संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंस अपनाने की नसीहत देने लगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details