झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर निगम के विकास योजनाओं में लेटलतीफी के खिलाफ कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना, आम लोगों ने दिया साथ - आदित्यपुर नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस का धरना

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या और योजनाओं में लेटलतीफी के खिलाफ कांग्रेस अनिश्चितकालीन धरना पर है. इससे पहले भी कांग्रेस ने निगम के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया था. इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ आम लोग भी मौजूद रहे.

Congress strike against Adityapur Municipal Corporation
धरना

By

Published : Dec 4, 2020, 4:06 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या और योजनाओं में लेटलतीफी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से निगम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत शुक्रवार से की गई. इससे पहले कांग्रेस की ओर से निगम के संपूर्ण क्षेत्र में पदयात्रा कर निगम के खिलाफ जनजागरण अभियान की शुरुआत की थी.

देखें पूरी खबर

निगम क्षेत्र में सीवरेज और जलापूर्ति योजना के नाम पर सभी प्रमुख सड़कों को गड्ढों में तब्दील करने और योजनाओं को पूर्ण करने में निगम के कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के अंतिम चरण के तहत अनिश्चितकालीन धरना के साथ अभियान के अगले पड़ाव की शुरुआत की गई. वरीय कांग्रेसी और सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा के अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना में कांग्रेस के अलावा आम लोग भी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-स्वर्गीय राजकिशोर महतो की अंतिम यात्रा, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने बताया कि महीनों पहले कांग्रेस की ओर से निगम के सभी योजनाओं को तय समय पर पूर्ण करने और गड्ढों में तब्दील सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर निगम के अधिकारियों को समय दिया गया था लेकिन अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण सभी योजनाएं धीमी गति से चल रही हैं, जिसका खामियाजा केवल स्थानीय आम लोगों को उठाना पड़ रहा है.

कांग्रेस की ओर से निगम क्षेत्र अंतर्गत झारखंड राज्य आवास बोर्ड के बनाए गए सभी मकानों को फ्री होल्ड करते हुए मालिकाना हक प्रदान किए जाने की मांग के तहत आंदोलन की शुरुआत की गई थी. हालांकि पूर्व के झारखंड सरकार के कैबिनेट से पारित कर आवास बोर्ड के मकानों को फ्री होल्ड किया गया है लेकिन आवास बोर्ड की ओर से फिलहाल मालिकाना हक प्रक्रिया को पूरी तरह अमलीजामा नहीं पहनाया गया है, इसके अलावा निगम क्षेत्र में तकरीबन 12 सौ करोड़ के सीवरेज और ड्रेनेज योजना पूर्ण नहीं होने तक कांग्रेस ने आंदोलन की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details