सरायकेला: औद्योगिक नगरी सरायकेला और इससे सटे जमशेदपुर समेत कोल्हान क्षेत्र में मजदूरों को उनके हक और अधिकार दिलाने के साथ-साथ मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सोमवार को औद्योगिक कामगार कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया. झारखंड श्रमिक कामगार केयर कमेटी के राज्य संयोजक और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के अध्यक्षता में नई कमेटी की घोषणा की गई.
औद्योगिक कामगार कांग्रेस कमेटी का गठन, मजदूरों को उनका हक दिलाएगी कमेटी
औद्योगिक नगरी सरायकेला समेत जमशेदपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूरों के दशा और दिशा बदलने के उद्देश्य से झारखंड श्रमिक औद्योगिक कामगार कमेटी के राज्य संयोजक अजय सिंह के अध्यक्षता में औद्योगिक कामगार कांग्रेस कमेटी के जमशेदपुर इकाई का गठन किया गया. जिसमें 50 से भी अधिक नए कार्यसमिति के सदस्यों को जोड़ा गया है.
पूरे कोल्हान समेत जमशेदपुर के औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के दशा और दिशा बदलने के उद्देश्य से झारखंड श्रमिक औद्योगिक कामगार कमेटी के राज्य संयोजक अजय सिंह के अध्यक्षता में औद्योगिक कामगार कांग्रेस कमेटी के जमशेदपुर इकाई का गठन किया गया. जिसमें 50 से भी अधिक नए कार्यसमिति के सदस्यों को जोड़ा गया है. अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के अध्यक्षता में सोमवार को नई कमेटी की घोषणा की गई. इस मौके पर कमेटी का अध्यक्ष शिवा लहरी को बनाया गया, जिनके नेतृत्व में 50 सदस्य के कार्यसमिति भी गठित की गई.
ये भी पढ़ें- घरेलू राजनीति की वजह से बदल रहा है नेपाल, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
इस मौके पर झारखंड श्रमिक कामगार केयर कमेटी के राज्य संयोजक अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी प्रखंड में कमेटी का विस्तार किया जाएगा और अधिक से अधिक युवाओं को कमेटी से जोड़ा जाएगा, ताकि मजदूरों के साथ तालमेल बैठाकर उनके समस्याओं को दूर किया जाए. साथ ही उन्होंने कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से स्वीकृति मिलते ही राज्य भर में कमेटी का विस्तार किया जाएगा. इस दौरान यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव, जमशेदपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उषा यादव, मजदूर नेता अंबुज कुमार समेत बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे.