सरायकेला: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने राज्य के भाजपा सरकार समेत सिंहभूम सीट से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान भाजपा सरकार की खामियों को उजागर किया.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे का बयान रांची से पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव और आलोक दुबे ने संयुक्त रूप से सरायकेला के आदित्यपुर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान राज्य के भाजपा सरकार की खामियों को जनता के बीच उजागर किया.
प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना जमशेदपुर समेत पश्चिम सिंहभूम में दम तोड़ रही है और सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में कुपोषण से बच्चों की मौत हुई है और मॉब लिंचिंग की घटना प्रशासन पर सवाल खड़े करती है.
इस मौके पर मौजूद कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कल कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के प्रचार वाहन क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा हार के डर से अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने भाजपा पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए कुछ हथकंडे अपनाने संबंधित गंभीर आरोप भी लगाए हैं.