सरायकेला: देशभर में लॉक डाउन के साथ-साथ सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद एक जगह भीड़ इकट्ठआ हो गई. भीड़ में महिला-पुरुष शामिल थे.
कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी
दरअसल, चांडिल के मानिककुई स्थित क्रिस्टल थर्मोटेक कंपनी में झारखंड से बाहर के मजदूरों को कार्य कराने की सूचना मिली. आसपास के करीब 200 मजदूर कंपनी गेट पर पहुंचे और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: जहां कभी दिन-रात बिकती थी शराब, ग्रामीणों ने लगाई NO ENTRY
स्थानीय मजदूरों का विरोध
कंपनी गेट पर पहुंचे स्थानीय मजदूरों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन की ओर से स्थानीय मजदूरों को यह कहा गया था की लॉकडाउन के कारण कंपनी पूरी से बंद रहेगी. पर कंपनी प्रबंधन बुधवार को बाहरी मजदूरों से काम करा रही थी.
बीडीओ ने की कार्रवाई
वहीं, इसकी सूचना स्थानीय मजदूरों ने चांडिल एसडीओ डॉ विनय कुमार मिश्र को दिया. एसडीओ ने चांडिल बीडीओ प्रवेश कुमार साहू को निर्देश दिया कि क्रिस्टल थर्मोटेक कंपनी में जाकर हो रही कार्य को बंद करवाएं. सूचना पर चांडिल बीडीओ पहुंचे और कंपनी में चल रहे कार्य को बंद करा दिया.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: युवती ने 3 दिनों से नहीं खाया खाना, बंगाल बॉर्डर पर फंसे हैं 100 से अधिक मजदूर
मजदूर कंपनी परिसर में ही रुके हुए हैं
इधर, कंपनी बंद होने के बाद करीब 40-50 की संख्या में अन्य राज्यों के मजदूर कंपनी परिसर में ही रुके हुए हैं. इस संबंध में चांडिल एसडीओ डॉ विनय कुमार ने कंपनी प्रबंधन को यह निर्देश दिया है कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति में हैं, तब तक इन मजदूरों को कंपनी परिसर में ही रखकर खाने-पीने की व्यवस्था करें. क्योंकि वाहनों का परिचालन भी बंद है. ऐसी स्थिति में मजदूर को कहीं भेजा नहीं जा सकता है. फिलहाल, सभी मजदूर कंपनी परिसर में ही रहेंगे.