झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कपाली नगर परिषद क्षेत्र के सामुदायिक भवन में बनेगा अस्थाई अस्पताल, SDO ने किया निरीक्षण - चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज सरायकेला

सरायकेला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मरीजों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर ऑक्सीजन बेड वाले अस्पताल बनाए जा रहे हैं.

Oxygen supported bed hospital to be built in kapali city council area of seraikela
सरायकेला: कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बनेगा ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड अस्पताल, SDO ने किया निरीक्षण

By

Published : May 8, 2021, 3:04 PM IST

सरायकेला:कोरोना केमरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सीजनयुक्त बेड वाले अस्पतालों का निर्माण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में कपाली नगर परिषद के सामुदायिक भवन को अस्थाई रूप से 10 बेड वाले अस्पताल के रूप में बदलने की तैयारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, 15 सिलेंडर जब्त

गुरुवार को चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी (SDO)रंजीत लोहरा ने सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर अस्पताल बनाए जाने संबंधित जानकारियां प्राप्त कीं. उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला प्रशासन के सहयोग से यहां 10 बेड वाले ऑक्सीजन सपोर्टेड अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. एसडीओ ने बताया कि जहां भी जरूरत पड़ रही है, वहां तत्काल अस्थाई तौर पर मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल निर्माण कराया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से यहां मेडिकल स्टाफ बहाल किए जाने के बाद ही इस केंद्र को शुरू किया जा सकेगा.

पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है 30 बेड वाला अस्पताल

जिला उपायुक्त के निर्देश पर पूर्व में ही चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 बेड वाले अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया जा चुका है. हालांकि यहां अब तक किसी भी मरीज को इलाज के लिए नहीं लाया गया है, लेकिन आपातकाल स्थिति होने पर सभी तैयारियां पहले से की जा रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details